अमेरिकी कोर्ट ने आज अमेरिका के भावी राष्ट्रपति को शपथ के 10 दिन पूर्व हश मनी केस के साथ चले सभी 34 केसों में बिना शर्त बरी कर दिया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने जज से कहा मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। फैसले के लिये मैं आपका बहुत धन्यवाद देता हूं । जज मर्चेन ने उन्हे उनके दूसरे कार्यकाल के लिये उन्हे शुभकामनाएं भी दी और इस केस को असाधारण बताया है।उन्होने कहा कि इस केस ने मीडिया में बहुत सुर्खियां बटोरी लेकिन अदालत में केस कुछ और ही था। कोर्ट में ट्रम्प ने लगातार आरोपों को निराधार बताया था। मामला 2016 का था। एक एडल्ट स्टार को बदनामी से बचने और चुप रहने के लिये 1 लाख 30 हजार डालर दिये जाने का आरोप लगा था। बीते साल म ई में कोर्ट ने ट्रम्प को मामले में दोषी ठहराया था।शुक्रवार को ट्रम्प वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिये पेश हुए थे।प्रासी क्यूटर स्टेनग्लास ने आरोप के समर्थन में उनके खराब बर्ताव और केस की वैधता को कमजोर करने के लिये अभियान चलाने का भी आरोप लगाया था और डिस्ट्रिक्ट अटार्नी के आफिस को भी भ्र्ष्ट बताया था तथा उनके इस बयानों का जिक्र भी किया जिसमें उन्होने उन्हे फंसाने का भी आरोप लगाया था ।सम्पादकीय-News51.in