Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतवेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए चुनी टीम काफी युवाओं को मौका

वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए चुनी टीम काफी युवाओं को मौका

मुम्बई – कल चयन समिति ने वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए तीनों प्रारुप के लिए टीम का चयन कर लिया। धोनी ने पहले ही सेना में ट्रेनिंग के लिए 2माह की छुट्टी ली थी जो मंजूर हो गई और सेनाध्यक्ष ने भी उन्हें ट्रेनिंग की अनुमति दे दी। चेतेश्वर पुजारा ,मयंक अग्रवाल, हनुमा बिहारी ,रिद्धिमान साहा, अश्विन, उमेश यादव को केवल टेस्ट टीम के लिए चुना गया हैमनीष पाण्डेय और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में नहीं होंगे, वाशिंगटन सुंदर केवल टी 20 का हिस्सा होंगे। वहीं तीनों प्रारुप में कप्तान विराट कोहली होंगे। टेस्ट में उपकप्तान आजिंक्य रहाणे होंगे वहीं वन डे और टी 20 के लिए रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। केएल राहुल, कोहली, रोहित शर्मा, मो0शमी, जडेजा और विकेट कीपर रिषभ पंत तीनों प्रारुप में रहेंगे। कुलदीप यादव को टेस्ट और एक दिवसीय में तो रखा गया है किंतु टी 20 में नहीं। दीपक चाहर, राहुल चाहर टी 20 में तो नवदीप सोनी और खलील अहमद टी 20में और वन डे दोनों में होंगे। हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है वहीं जसप्रीत बुमराह को टेस्ट के बाद आराम दिया गया है। किंतु केदार जाधव को किस आधार पर वन डे टीम में पुनः रखा गया है वो अधकचरे बालर और थोड़ी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं बताया जा रहा है कि युवा प्रतिभावान पृथ्वी शा को चोट है इसके अलावा ईशान किशन पर भी विचार किया जा सकता था। फिर भी इस चुनी टीम से काफी संतुष्ट हुआ जा सकता है एकाध खिलाड़ी हर दौरे में कप्तान या कोच अपने पसंदीदा के चुन ही लिए जाते हैं सम्भवतः केदार जाधव उसी श्रेणी में आते हैं। विश्व कप की जब टीम चुनी जा रही थी तब भी पृथ्वी शा चोटिल थे इसबार भी चोटिल हैं, जाने क्या हुआ है। वेस्ट इंडीज़ दौरे में 2 टेस्ट, 3-3 वनडे और टी 20 खेला जाना है जिसकी शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी 20 सिरीज से होनी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments