Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़विश्व कप में धोनी के ग्लब्ज में "सेना के बलिदान "वाले" लोगो...

विश्व कप में धोनी के ग्लब्ज में “सेना के बलिदान “वाले” लोगो “पर आईसीसी ने की आपत्ति

इंग्लैंड – 5 जून को विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए मैच में महेंद्र सिह धोनी के ग्लब्ज पर बने “लोगो “पर आईसीसी ने आपत्ति करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ( बीसीसीआई) से जवाब मांगा है जिसपर बीसीसीआई ने अपना जबाब भेज दिया है इसके बाद खेल मंत्रालय भी हरकत में आ गया है और उसने बीसीसीआई से पूरा विवरण मांग लिया है।

दर असल भारत और दक्षिण अफ़्रीका के मैच में महेंद्र सिह धोनी ने अपने दस्ताने में भारतीय सेना के शहीदों का लोगो “सेना के बलिदान ” का लोगो लगाया था जिसपर आईसीसी ने आपत्ति करते हुए बीसीसीआई से जबाब -तलब किया है जिसपर बीसीसीआई ने कहा है कि धोनी को सेना से “लेफ्टिनेंट कर्नल” की मानद उपाधि मिली हुई है धोनी ने सेना के सम्मान में”सेना के बलिदान “वाला लोगो लगाया था। खेल मंत्रालय ने भी इसे देश के सम्मान सेेजोडते हुए कहा है कि हम खिििििलाड़ियों के साथ खडे हैं और देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। बीसीीीसीआई के जबाब पर

आईसीसी विचार करने को तैयार हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments