Thursday, September 12, 2024
होमखेल जगतविश्व कप- टी- 20-भारत का सपना एक बार फिर टूटा ,देश के...

विश्व कप- टी- 20-भारत का सपना एक बार फिर टूटा ,देश के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा के साथ गुस्से का माहौल, इंग्लैंड पहुंचा फाईनल में, पाकिस्तान के साथ होगा मुकाबला

अंततः भारत का स्वर्णिम सफर एक बार फिर सेमीफाइनल में हार के बाद रूका। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड कर रख दिया। भारत को टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की धीमी शुरूआत के बाद तीन विकेट जल्द ही गिर गया मात्र विराट कोहली ही अर्धशतक जमा सके, लेकिन 40 बाल पर 50 ही बना सके। के. एल. राहुल शुरूआत में ही आउट हो गए, भारत के बल्लेबाजों ने सतर्क शुरूआत और धीमी शुरूआत की । रोहित शर्मा ने 28 बाल पर 27 रन, वह तो भला हो हार्दिक पांड्या ने अलबत्ता 33 बाल पर 63 रन बना कर भारतीय टीम को लड़ने लायक स्कोर 168 रन दे दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश कर दिया। बटलर और हेल्स ने शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी और 6 ओवर में ही 63 रन बना डाले। भारत के बल्लेबाजों ने एक भी गेंद ऐसी नहीं डाली कि कोई कैच छूटा या एलबीडबल्यू की कायदे से अपील हुई हो। इंग्लैंड ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही ऐलेक्स हेल्स ने 86 रन 47 बाल और कप्तान बटलर ने 80 रन49 बाल पर बना कर विजय हासिल कर ली। एक तरह से कहें तो भारत बिना लड़े ही मैच हार गया। क्रिस जार्डन ने 43 रन पर 3 विकेट लिए, आदिल रशीद ने 20 रन देकर 1 विकेट तथा क्रिस वोक्स ने 1 विकेट प्राप्त किया। अब इंग्लैंड का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होना है जो पहले ही न्यूज़ीलैण्ड को हरा कर फाईनल में प्रवेश कर चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments