कांग्रेस नेता शशि थरुर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्षमता और उनकी उर्जा को देखकर चकित हैं और उन्होंने इस बात के लिए प्रधान मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वो जबरदस्त जोश और उर्जा वाले नेता हैं उन्होंने बहुत कुछ किया है जो प्रभावशाली है जयपुर लिटरेचर फैस्टिवल में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होने यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में की गई मेहनत का भी विशेष उल्लेख करते हुए कहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय और जबरदस्त मेहनत के साथ प्रचार किया है शशिथरुर ने यूपी में हार के लिए प्रियंका गांधी या किसी अन्य को दोषी नहीं माना। उनके अनुसार पिछले दो साल से वो कांग्रेस संगठन में कमियों और सुधार के साथ बदलाव की बात करते रहे हैं उस पर गम्भीरता के साथ अमल करना आवश्यक है। आज के दौर में जहाँ विपक्षी पार्टी के नेताओं कोगंदे और भद्दे कमेंट से परिभाषित किया जाता है वहां शशिथरुर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्षमता और उर्जा की प्रशंसा की, वास्तव में प्रशंसा योग्य है और यह सच भी है कि इस उम्र में भी प्रधान मंत्री मोदी की उर्जा और कार्यक्षमता नौजवान नेताओं के लिए एक नजीर है। सम्पादक -अशोक कुमार श्री वास्तव News 51. In
विरोधी हो या समर्थक, इंसान के गुणों की प्रशंसा और गलत कामों की आलोचना होनी ही चाहिए, हर अच्छे बुरे गुणों की आंख मूंद कर प्रशंसा या बुराई नहीं होनी चाहिए
RELATED ARTICLES