सगड़ी (आजमगढ) 8 सितम्बर – आजमगढ के तहसील सगड़ी के गाँव मानपुर पटवध के लालता राय, हरिश्चंद्र राय, नरेंद्र राय, विनोद राय, पुनीत राय आदि और शिवानन्द पाण्डेय के मध्य 2017 से उपजिलाधिकारी सगड़ी के न्यायालय में बंटवारे का मुकदमा चल रहा है जिसमें लेखपाल चंद्र बली चौहान को फाट यानि हिस्से दारी की रिपोर्ट एस डीएम न्यायालय में देनी थी किंतु बार -बार सिफारिश करने पर भी लेखपाल आनाकानी कर रहा था और शिवानन्द पाण्डेय से पांच हज़ार रुपये की मांग कर रहा था पिछले बुधवार को शिवानन्द पाण्डेय ने लेखपाल के आवास पर जाकर एक हजार रुपये दिया और शेष बाद में देने को कहा उसके किसी साथी ने रूपया देने का वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिसका संझान लेते हुए एसडीएम सगड़ी श्री राजीव रत्न सिंह ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह को जांच अधिकारी बना दिया है
लेखपाल ने मांगी रिश्वत पांच हजार रुपये की, वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने किया निलम्बित
RELATED ARTICLES