Saturday, July 27, 2024
होमऐतिहासिकलक्ष्मण झूला और राम झूला जर्जर तारों के कारण खतरनाक रुप से...

लक्ष्मण झूला और राम झूला जर्जर तारों के कारण खतरनाक रुप से कमजोर

ऋषिकेश- ऋषि केश का लक्ष्मण झूला और हरिद्वार का राम झूला के नट बोल्ट जंग लगने से जर्जर और उसके तार पानी के रिसाव के कारण काफी कमजोर हो चुके हैं और रखरखाव के अभाव में टूट रहे हैं जिनकी रिपेयरिंग पीडब्लूडी ने नये तार लगा कर काम चलाऊ बनाया है लक्ष्मण झूला 1930 में कोलकाता के एक सेठ ने अपनी माँ के कहने पर अंग्रेज इंजीनियर की देखरेख में बनवाया था जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी पीडब्लूडी नरेंद्र नगर के जिम्मे है ।हालांकि प्रशासन ने आम लोगो की आवाजाही पर रोक लगा दिया है और वाहनो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है इससे राम झूला पर भी दबाव पड रहा है राम झूला की रिपेयरिंग और नये तारों से उसकी मरम्मत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments