ब्रिटेन (लंदन) 25 अप्रैल – लंदन के आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में तैयार की गई कोरोना की वैक्सीन का इंसानों ट्रायल शुरू हो गया है पहला वैक्सीन वैझानिक ऐलिशा ग्रेनाटो को लगाया गया है इस टीके के रिजल्ट पर पूरे विश्व की नजर टिकी हुई है खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस वैक्सीन को बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है यह वैक्सीन शरीर में करोना वायरस से लड़ने में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूती प्रदान करता है इस टीके के मानव परीक्षण के लिए 800 लोगों को चयनित किया गया है। जिसमें पहला टीका ऐलिशा ग्रेनाटो और दूसरा एडवर्ड ओनील को लगाया गया है। अगर इस वैक्सीन का परीक्षण सफल होता है तो पूरे विश्व से कोरोना का खौफ भी काफी कम हो जाएगा। वैसे भारत में भी जो कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं उनके प्लाज्मा से इलाज को लेकर डाक्टरों और सरकार में काफी उम्मीद है उत्तर प्रदेश के बाद केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में भी प्लाज्मा से इलाज की अनुमति दी है।
लंदन के आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में तैयार कोरोना की वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल
RELATED ARTICLES