लंदन यूरोप की यात्रा पर आए काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का लंदन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । भारी संख्या एयरपोर्ट पर उपस्थित जनसमुदाय मे उपस्थित महिलाओ ने आरती टीका लगाया ।बाद मे वहा के छात्रो और प्रवासी भारतीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर एस एस अरब की ब्रदरहुड की तरह है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के पास पाकिस्तान को लेकर कोई सोची-समझी रणनीति नही है ।पकौड़े बेचने से बेरोजगारी दूर नही होगी ।उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बेरोजगारी, महिलाओ की सुरक्षा, किसान की समस्याओ, दलितो, अल्पसंख्यको गरीबो पर अत्याचार इस सरकार मे बढे है ।2019 के चुनाव मे उत्तर प्रदेश मे भाजपा को पांच सीट से ज्यादा न मिलने की बात कही ।भाजपा ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की छवि विदेश में खराब कर रहे है वो झूठ बोल रहे है ।फिलहाल राहुल गांधी के जर्मनी और लंदन में दिए गए भाषण पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।