Thursday, December 5, 2024
होमखेल जगतलंदन - आज से शुरू होगा सिरीज का दूसरा मैच

लंदन – आज से शुरू होगा सिरीज का दूसरा मैच

लंदन -आज से दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच क्रिकेट की टेस्ट श्रृंखला का खेला जाएगा ।पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने भारत को 31 रनो से हराकर श्रंखला मे 1-0 से आगे हो गया है।भारत की मुख्य समस्या एकादश चुनने की है यही समस्या पहले टेस्ट मैच मे भी थी ।बल्लेबाजी मे शिखर धवन,मुरलीविजय, के एल राहुल, आजिकय रहाणे, दिनेश कार्तिक सभी रनो के लिए जूझते रहे ।केवल कप्तान विराट कोहली अकेले दोनो पालियो मे दो सौ रन बनाए थे ।शेष सभी बल्लेबाजो ने मिलकर दोनो पालियो मे मिलाकर 214 रन बनाए ।लगता है दो बदलाव होगे पहला चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल के स्थान पर ।दूसरीतरफ गेंद बाजी मे उमेश यादव के स्थान पर कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा खेले।पिच पर घास है यानि तेज गेंदबाजो की मददगार । इंग्लैंड भारतीय टीम के स्पिनरो से भयभीत है ।इसलिए वह तेज गेंदबाजी वाली पिच बनवा कर स्पिनरो से बचना चाहती है भारत की गेंदबाजी आक्रमण चाहे तेज गेंदबाजी का हो या स्पिनर का दोनो बहुत शानदार है ।बल्लेबाजो को रन बनाने का जिम्मा लेना होगा ।अकेले विराट कोहली ही लड़ाई लड रहे है—‘सम्पादकीय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments