लंदन -आज से लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है ।सिरीज का पहला मैच भारत 31 रन से हार गया था ।पिच देखकर साफ है कि तेज गेंदबाजो पर ही इंग्लैंड ने दाव लगाया है भारत के स्पिनरो से इंग्लैंड के बल्लेबाजो मे खौफ है।भारत की समस्या वही हैजो पहले टेस्ट मे थी यानि एकादश का चुनना। आजिकय रहाणे,शिखर धवन, के एल. राहुल,मुरलीविजय, सभी पहले टेस्ट मैच मे फ्लाप रहे । आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि कप्तान कोहली ने दोनो पाली मिला कर दो सौ रन बनाए थे शेष पूरी टीम ने मिलकर 214 रन बनाए थे।अबकी बार लगता है चेतेश्वर पुजारा के एल राहुल केसथानपर खेल सकते है। गेंदबाजी मेउमेशयादव के स्थान पर कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा मे एक खेल सकता है।भारत की गेंदबाजी तो बहुत अच्छी है लेकिन बल्लेबाजो को रन तो बनाना ही होगा।—”’——-सम्पादकीय —‘-