जर्मनी – काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनो जर्मनी के दौरे पर है ।कल उन्होंने जर्मनी के Hamburg मे भारतीय प्रवासीयो को एक कार्यक्रम मे सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के गांव जातियो मे बटी है ।कांग्रेस सदैव सबको साथ लेकर चलती है ।भाजपा ने लोगो मे नफरत के बीज बोये है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नितियो की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी सेछोटे कारोबारी परेशान है नोटबंदी से लाखो लोग बेरोजगार हो गये ।गरीबो का पैसा चन्द अमीरो की जेबो मे जा रहा है ।दलितो, अल्पसंख्यको और गरीबो को निशाना बनाया जा रहा है ।बेरोजगारी बेतहाशा बढी है ।माब लिचिग की घघटना लगातार हो रही है ।आज जर्मनी के चांसलर से उनकी मुलाकात होगी ।
राहुल गांधी ने जर्मनी मे भारतीय प्रवासीयो को सम्बोधित किया
RELATED ARTICLES