रायबरेली के दिनेश प्रताप सिंह को यूपी मंत्री मंडल में राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार बना कर उनका कद बढा दिया गया है। बताया जाता है कि रायबरेली में पिछले कई वर्षों से इस परिवार का राजनितिक दबदबा है 2019 के चुनाव में एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह को सोनियां गांधी के खिलाफ लड़ाया था और उन्होंने मजबूती से यह चुनाव लड़ा था इसी का इनाम 3 साल बाद मंत्री मंडल में राज्यमंत्री बना कर दिया गया है और इस प्रकार अगले लोकसभा चुनाव में सोनियां गांधी के खिलाफ इसी परिवार का ही सदस्य चुनाव लड़ेगा, यह तय हो गया है। एक अंजान से गांव से गुनावर कमंगल पुर से निकला यह परिवार एक दशक से रायबरेली का सबसे बड़ा राजनीतिक घराना बना हुआ है।एम एल सी, जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख और विधायक सभी छोटे से छोटा और बड़ा पद इसी परिवार के पास है सभी एक ही आवास पंचवटी के पास है। अब 2024 लोकसभा चुनाव की पटकथा भी रायबरेली में लिखी जा चुकी है।
रायबरेली के दिनेश प्रताप सिंह का कद बढाकर राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार बनाया गया। सोनियां गांधी के खिलाफ इस परिवार को आगे करने का प्रयास
RELATED ARTICLES