नई दिल्ली -सरकार ने राज्य सभा के लिए आज चार हस्तियो को मनोनीत किया है ।जिनके नाम सोनल मानसिंह राकेश सिन्हा रामशकल और रघुनाथ पात्रा है ।सोनल मानसिंह मशहूर नृत्यांगना है राकेश सिन्हा राष्ट्रीय स्वयंसेवक विचारक है रामशकल किसान नेता है तथा रघुनाथ पात्रा मशहूर मूर्तिकार है
।