लखन ऊ(21 जुलाई) -प्रदेश सरकार ने यूपी के कर्मचारियों के लिए *”कैशलेस चिकित्सा योजना” का शुभारंभ किया। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने वृहस्पति वार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के लगभग 22 लाख कर्मचारियों और पेंशेनरों को परिवार सहित लाभ होगा। इस योजना से केवल कर्मचारी और पेंशनर्स ही नहीं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को भी लाभ होगा। कुल 75 लाख लोग इस योजना में आएंगे। इस अवसर पर 10 लोगों को स्टेट हेल्थकार्ड भी दिये गए । कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए हेल्थकार्ड आन लाईन बनाया जाएगा। इच्छुक कर्मचारी या पेंशनर्स पोर्टल https//sects. up. gov. in पर आवेदन करें। आवेदन का आनलाइन सत्यापन सम्बंधित आहरण वितरण अधिकारी और कोषाधिकारी करेंगे। उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कर्मचारी /पेंशनर्स अब बेफिक्र होकर अपना और अपने परिवार के आश्रितों का इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्ध 1900 निजी अस्पतालों में एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।
राज्य कर्मचारियों के लिए यूपी सरकार ने इलाज के लिए कैशलेस योजना प्रारम्भ की, पूरे देश में यह योजना लागू करने वाला यूपी पहला प्रदेश बना
RELATED ARTICLES