आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक लखन ऊ में की जानी है , जिसमें लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों का चयन किया जाना है, कल दिल्ली में आज प्रदेश कमेटी द्वारा चयनित प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश कमेटी द्वारा चयनित नामों पर विचार विमर्श के उपरांत मंगलवार को नामों का ऐलान सम्भवतः होगा। वैसे तो रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है लेकिन वाराणसी में अजय राय का चुनाव लड़ना सम्भवतः तय नहीं है वैसे तो सूत्रों के अनुसार या तो पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और कांग्रेस के टिकट पर कृष्णा पटेल को लडा़ने या जिला कांग्रेस संगठन में से किसी एक को लडा़ने की बात चल रही है।अगर कृष्णा पटेल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को राजी नहीं होती हैं और पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक अगर स्वास्थय कारणों से चुनाव लड़ने से इन्कार कर देते हैं तो इस समय पिछडो़ं की जबरदस्त पैरोकारी राहुल गांधी जिस प्रकार कर रहे हैं तो वाराणसी जिलाअध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल का नाम सबसे उपर होगा । अब सवाल ये भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक के गुलबर्गा के अलावा यूपी के किसी सुरक्षित सीट से भी चुनाव लडे़ंगे ये देखना भी रोचक होगा । इसके अलावा कानपुर सीट से अजय कपूर, फतेहपुर सिकरी से रामनाथ सिकरवार, सहारनपुर से इमरान मसूद , प्रयाग राज से वैसे तो अनुग्रह नरायण सिंह का नाम चर्चा में है लेकिन युवा संजय तिवारी पर भी दांव लगाया जा सकता है। अनुग्रह नरायण सिंह की उम्र भी काफी है और चुनाव भी लड़ चुके हैं। महराज गंज में पिछली बार सुप्रिया श्री नेत भी पिछला चुनाव लड़ कर बुरी तरह हार चुकी हैं ऐसे मे शायद किसी पिछडे़ पर काग्रेस या किसी ब्राम्हण पर दांव लगा सकती है। झांसी से प्रदीप जैन आदित्य और अमरोहा से दानिश अली का नाम लगभग तयं है। बुलंद शहर से प्रशांत वाल्मिकी, अम्बरीश गौतम और शिवराम बाल्मिकी या स्वयंम मल्लिकार्जुन खरगे गाजियाबाद से डाली शर्मा , मथुरा से प्रदीप माथुर, सीतापुर से राकेश राठौर , देवरिया से अजय कुमार उर्फ लल्लू और बाराबंकी से तनुज पुनियां । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सम्भवतः यूपी की सभी सीटों का प्रचार का जिम्मा सम्भालेंगे । सम्पादकीय-News51.in