Tuesday, December 10, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशयूपी में अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस में घमासान

यूपी में अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस में घमासान

उन्नाव( 17 नवम्बर) -आज उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद मुवाइजे को लेकर किसानों और पुलिस में जमकर देरतक युद्ध होता रहा। किसानों पत्थरों और लाठी डंडों से पुलिस से लड़ाई लडी उधर पुलिस ने आंसू गैस छोडे और लाठियां भांजी जिससे आधा दर्जन पुलिस वाले घायल हो गए हैं लगभग एक दर्जन किसान भी घायल हैं क ई किसानों को हिरासत में लिया गया है क ई गाड़ी में आग लगा दी गई। किसानों का कहना था कि उनकी जमीनें धोखा देकर छल से अधिग्रहीत कर ली गई और मुवावजा भी नहीं दिया उधर सरकार का दावा है कि किसानों को मुवावजा दिया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments