Sunday, October 6, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशयूपी चुनाव -प्रियंका गांधी ने 340 विधान सभा क्षेत्रों को वर्चुवल रैली...

यूपी चुनाव -प्रियंका गांधी ने 340 विधान सभा क्षेत्रों को वर्चुवल रैली से सम्बोधित किया, 42 रोड शो, 167 रैलियां, डोर टू डोर कैम्पेनिंग की ,इसके अलावा दो- दो बार उत्तराखंड, गोवा का दौरा, 3बार पंजाब तथा एक बार मणिपुर का दौरा

उत्तर प्रदेश के 30-35 साल के इतिहास में जब से कांग्रेस यूपी में सत्ता से बाहर है तब से अब तक के किसी भी चुनाव में किसी भी कांग्रेसी नेता ने ऐसा ऐतिहासिक चुनाव अभियान नहीं चलाया, जैसा कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस बार के विधान सभा चुनाव में किया है। जब प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रभारी बनाया गया था तब क ई बड़े नेताओं ने उनसे कहा था कि कांग्रेस के लिए यूपी की जमीन बंजर हो चुकी है और इसपर वोटों की फसल दोबारा उगाना सम्भव नहीं है सपा या बसपा से तालमेल कर कुछ सीटें हासिल की जा सकती है। लेकिन प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सभी सीटों(अखिलेश यादव की सीट छोड़कर) पर कांग्रेस प्रत्याशीयों को न केवल उतारा बल्कि पूरी शिद्दत के साथ अपने प्रत्याशीयों को चुनाव जीतवाने के लिए जम कर प्रचार भी किया उन्होने यूपी में जब रैलियों पर रोक लगी थी वर्चुवल रैली से 340 विधान सभा चुनाव को सम्बोधित किया बाद में जब चुनाव आयोग ने प्रचार में ढील दी तो 42 रोड शो, 167 रैलियां तथा फिजिकल डोर टू डोर कैम्पेनिंग के साथ नुक्कड़ सभाएं भी किया इसके अलावा चुनाव के दौरान ही दो- दो बार उत्तराखंड और गोवा का दौरा किया, 3 बार पंजाब और एक बार मणिपुर का दौरा कर चुनाव प्रचार किया ।इसके पहले याद नहीं कि यूपी में किसी कांग्रेसी नेता ने उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार में इतना परिश्रम 30-35 साल में किया हो अब प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा तो 10 मार्च को पता चलेगा। लेकिन इतना तो प्रियंका गांधी ने पार्टी संगठन पूरे प्रदेश में खड़ा कर दिया है और उनमें आत्मविश्वास भी भर दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments