Wednesday, October 9, 2024
होमराजनीतियूपी-कांग्रेस-सपा गठबंधन करीब-करीब तयं, लगभग 24 घंटे में हो जायेगा एलान, मात्र...

यूपी-कांग्रेस-सपा गठबंधन करीब-करीब तयं, लगभग 24 घंटे में हो जायेगा एलान, मात्र दो सीटों पर( मुरादाबाद और बलिया) पर फंसा है मामला ?

सपा और कांग्रेस के बीच यूपी लोकसभा चुनावं 2024 के बीच करीब-करीब गठबंधन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है हालांकि सपा ने अभी तक 17 सीटें कांग्रेस को देने का एलान कर दिया है वे सीटें कौन-कौन सी हैं आफिसियली इसकी घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन सूत्रों और अन्य जानकारी के मुताबिक वे सीटें रायबरेली, अमेठी के अलावा अमरोहा,बागपत, सहारनपुर,कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद,बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी,हाथरस, बाराबंकी, झांसी, कैसरगंज, महराजगंज, देवरिया एक अन्य। लेकिन जो सीटें गले की फांस बनी हुई हैं वे हैं फरूखाबाद, बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर की सीट , इनमें बलिया की सीट कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चाहती है भूंमिहार बाहुल्य इलाका है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में यहां सपा भाजपा से बीस पडी़ थी,दूसरी सीट बिजनौर की थी जो थी तो रालोद कोटे की लेकिन वहां सपा का उम्मीदवार रालोद के टिकट पर लडा़ने के लिए सपा अडी़ थी इसलिये भी रालोद सपा से नाराज थी, तीसरी सीट फर्रूखाबाद की है जिसपर कांग्रेस शेयरिंग कमेटी में शामिल दिग्गज कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद को कांग्रेस लडा़ना चाहती है यहीं से खुर्शीद लड़ते भी रहे हैं और चौथी सीट मुरादा बाद की है जहां से एसटी हसन सपा के सांसद हैं और पिछले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था। इनमें भी सभी पर मामला सुलझ जाएगा केवल मुरादाबाद का ही मामला अडा़ हुआ है लेकिन सपा और कांग्रेस दोनों के लिए करो और मरो की स्थिति है और अखिलेश यादव पर मुस्लिम नेताओं और ऐसे धर्म गुरूओं का भारी दबाव भी है और दोनों दलों की जरूरत भी, अन्यथा सपा तो पूरी तरह समाप्त हो जायेगी कांग्रेस की हालत भी कुछ अच्छी नहीं होगी। -सम्पादकीय,News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments