लालगंज (आजमगढ) 25जनवरी- आज यूनियन बैंक ने अपना 47वां स्थापना दिवस लालगंज शाखा पर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों ने केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि चीफ मैनेजर श्याम सुन्दर देवगन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमलोग 47वां स्थापना दिवस मना रहे हैं ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत नही इसका हम सदैव प्रयास करते हैं। बैंक में लोन, डिपाजिट स्कीम, आदि के अलावा सरकार की महत्वा कांक्षी योजनाएं जैसे अटल पेंशन, प्रधान मंत्री बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या स्मृति योजना आदि की सुविधा बैंक में उपलब्ध है। ग्राहकों को निरंतर अच्छी सेवा दी जा रही है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशिभूषण ने बताया कि नाबार्ड में 400 योजनाओं की स्वीकृति मिली हुई है। राष्ट्रीय पशु धन योजना के अंतर्गत जनरल को 25 प्रतिशत, अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग को 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। बैंक मैनेजर अमित सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों को बैंक से सम्बन्धित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए टैक्स, जीएसटी टैक्स आदि की आन लाईन सुविधा है। बैंक में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर की सुविधा है। इस अवसर पर मार्केटिंग अधिकारी ओम प्रकाश, डाक्टर सत्येन्दर सिंह, अंजली खजांची, चेयरमैन टाउन एरिया विजय सोनकर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,डाक्टर अमजद अली, कलामुद्दीन, समाज सेवी एवं पत्रकार श्रवण कुमार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
–श्रवण कुमार, रिपोर्टर News51 .in–