Monday, September 9, 2024
होमराजनीतियूं तो अब सभी दल महिला आरक्षण बिल का श्रेय सभी लेना...

यूं तो अब सभी दल महिला आरक्षण बिल का श्रेय सभी लेना चाहते हैं झात हो प्रभारी बनने के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी के 2022 विधान सभा चुनाव में बिना बिल पास हुए ही कांग्रेस में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिया था

यूं तो लोकसभा चुनाव में मात्र कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है लेकिन महिलाओं के लिये लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर संसद के लोकसभा में सभी दलों ने एकजुट होकर होकर( एआईएम आईएम जो ओबैसी की पार्टी है और मात्र दो सांसद हैं, को छोड़कर) विधेयक के पक्ष में 454 मत पडें, केवल दोमत विपक्ष में पडे़। गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी संकेत दिया कि सरकार विधेयक पर सुझाओं पर विचार भी करने को तैयार है। और जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन।करने को भी सरकार तैयार है बीच में सत्ता पक्ष और विपक्ष में खासकर कांग्रेस के बीच महिला आरक्षण बिल का श्रेय लेने की होड़ में नोक-झोंक भी हुई । अमित शाह ने बताया कि महिला आरक्षण की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हीपरिसीमन और जनगणना से जोडा़ गया है।झात हो कि यूपी के 2022 के विधान सभा चुनावों में यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने ” लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा देकर 40 फीसदी टिकट महिलाओं को बिना आरक्षण बिल के पास हुए ही दिया था।हालांकि कांग्रेस तब मात्र दो सीट ही जीत सकी थी। समपादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments