Sunday, October 6, 2024
होमपूर्वांचल समाचारमौसम ने पिछले दो रातों में आजमगढ को झकझोरा, 80फीसद फसलों को...

मौसम ने पिछले दो रातों में आजमगढ को झकझोरा, 80फीसद फसलों को भारी नुकसान

आजमगढ(13मार्च)- बीते दो दिनों में हुई रात की लगातार बारिश, आंधी, चक्रवाती तूफान और ओला वृष्टि ने आजमगढ को झकझोर कर दिया है। पूरे जिले में कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए हैं जिनसे बिजली की सप्लाई बुरी तरह बाधित है कुछ स्थानों पर पेड गिरने से भी आवागमन बाधित है सबसे ज्यादा नुकसान फैसलों को हुआ है। अरहर, मटर और गेहूँ की फसलें लगभग 80 फीसदी नष्ट हो गई है बेमौसम की इस मार का सबसे ज्यादा असर मेहनगर, लालगंज और फूलपुर इलाकों में रहा।ओले 20 मिनट लगभग गिरे क ई ओले 100-100 ग्राम तक के थे। क ई लोगों के टीन शेड और छप्पर चक्रवाती तूफान में उड़ गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments