मुगलसराय -आज से मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन हो गया है ।इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह मे मुख्यमंत्री योगी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,पियूष गोयल, केन्द्रीय मंत्रीगण मनोज सिन्हा उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य आदि कयी भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल, मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री योगी जी आदि ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित किया । अन्त मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने देश और पूरे प्रदेश का विकास किया है ।हमारी सरकार पिछडो को संवैधानिक अधिकार देना चाहती है । उन्होंने विपक्ष के महा गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बूआ,भतीजा और राहुल गांधी तीनो मिल जाए तब भी वो हारेगे। भाजपा उत्तर प्रदेश मे 74 सीट जीतेगी।असम के घुस पैठियो को चुन चुन कर देश से बाहर करेगे ।