मुम्बई – महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली खिचड़ी काकू ने नाम से जानी जाने वाली बबिता ताडे नामक महिला जो एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में 1500 रूपये मासिक आय पर स्कूली छात्रों को खिचड़ी बना कर खिलाने वाली बेहद सौम्य, शांत और संतोषी स्वभाव वाली महिला ने अमिताभ बच्चन के शो “कौन बनेगा करोड़ पति” से अपने झान के बल पर एक करोड़ रुपये जीत लिया। कमाल की बात ये थी कि उन्होंने 16 वें प्रश्न का 7करोड रूपये का उत्तर सही दिया किंतु उसके पहले ही क्विट कर चुकी थीं बाद में उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तर मालूम था लेकिन डर गई कि अगर गलत निकला तो एक करोड़ भी हाथ से चला जाएगा। शो में अमिताभ बच्चन नेउनके सौम्य और शांत स्वभाव की भूरि -भूरि प्रशंसा की। एक करोड़ जीतने के बाद भी वह शर्मा रही थीं और शांति से मुस्करा रही थीं उन्होंने बाद में बताया कि मैं जानती थी कि अगर “हाटसीट” पर बैठी तो 1 करोड़ जीत सकती हूं।