लखन ऊ- 15 जनवरी -आज भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 107 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है मुख्य बात यह है कि गोरखपुर सिटी से वर्तमान विधायक राधामोहन दास का टिकट काट दिया गया है अब वहाँ से मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी स्वयं चुनाव लड़ेंगे। सिराथू से उपमुख्य मंत्री केशव मौर्य तथा मथुरा से श्री कांत शर्मा को टिकट मिला है अपने 66 वें जन्मदिन पर 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 13 अल्पसंख्यक उम्मीद वार हैं इसीप्रकार पंजाब में कांग्रेस ने 86 उम्मीद वारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से और अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धु चुनाव लड़ेंगे तथा सुनील जाखड़ के भतीजे सुमित जाखड़ को अबोहर से और प्रगट सिंह को जालंधर से गायक सिद्धू मुसेवाला को भी टिकट मिला है और मोंगा से सोनू सूद की बहन मालविका को टिकट दिया गया है।