Thursday, December 5, 2024
होमखेल जगतमहिला विश्व कप -आस्ट्रेलिया ने 5वीं बार विश्व कप जीता, भारत की...

महिला विश्व कप -आस्ट्रेलिया ने 5वीं बार विश्व कप जीता, भारत की 85 रन से हार

आस्ट्रेलिया (सिडनी) -आस्ट्रेलियन महिला टीम ने आज टास जीत कर पहले बल्लेबाजी किया और 184 रन 20 रन बनाये।। भारतीय टीम को जीत के लिए 185 रन बनाना था लेकिन पहले ही ओवर में भारतीय सनसनी शैफाली वर्मा के आउट होते ही पूरी टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 99 रन बनाकर आउट हो गई। मात्र दिप्ति ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों ने 115 रन की तेज साझेदारी की। बेथ मूनी ने प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 259 रन बनाये। इस मैच में एलिसा हिली ने 5 छक्का और 7 चौके की मदद से 75 रन मात्र 39 गेंद पर बनाये वहीं मून ने 78 रन 10 चौके की मदद से बनाये भारत की शैफाली ने पूरे टूर्नामेंट में 163 और दिप्ति ने 116 रन बनाये। भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। मेगन शूट ने इस मैच में 18 रन देकर 4 विकेट और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिया। भारत पहली बार विश्व कप टी20 के फाइनल में पहुंचा था वहीं आस्ट्रेलियाई टीम (6बार फाइनल में पहुंची है) 5 वीं बार फाईनल जीता है। पिछली बार 2018 की भी विश्व विजेता थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments