महिला क्रिकेट में एक दिवसीय मैच में आज इंग्लैंड ने भारत को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 201 रन 50 ओवर में बना सकी। सिवाय मिताली राज के शानदार अर्धशतक 72 रनों के अलावा पूनम राउत 32 रन बनाये और कोई बल्लेबाज जम नहीं सका। शैफाली वर्मा भी मात्र 15 रन बना सकी। 202 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ब्यूमोंट ने 87 रनऔर स्किवर ने 74 रन नाबाद तीसरे विकेट की साझेदारी में 119 रन जोड़े। एकता विष्ट और गोस्वामी ने एक -एक विकेट लिया। 34.5 ओवर में ही इंग्लैंड की टीम ने 202 रन बना कर जीत हासिल की।