Thursday, December 5, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़महिलाओं की आईपीएल (WPL)2025:- टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की, टीमों के...

महिलाओं की आईपीएल (WPL)2025:- टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की, टीमों के पास खिलाडि़यों की नीलामी में खरीद के लिये पर्स में उपलब्ध धनराशि

महिला क्रिकेट लीग के लिये यद्यपि की अभी नीलामी के लिये कोई तिथी नियत नहीं हुई है लेकिन टीमों द्वारा अपने खिलाडि़यों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दीगयी है ।दिल्ली कैपिटल्स ने जहां लौरा हैरिस और पूनम यादव को रिलीज कर दिया है वहीं मुम्ब ई इंडियंस नेइसी वोंग को रिलीज किया है गुजरात जाइंट्स ने आल राउंडर स्नेहा राणा और वेदा कृष्णमूर्ति को रिलीज किया हैइस प्रकार दिल्ली ने 4 और गुजरात ने सात खिलाडि़यों को रिलीज किया है टीमों ने जिन खिलाडि़यों को रिटेन और रिलीज किया गया है वे हैं:- गुजरात जाइंट्स, रिटेन खिलाडी़:-बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्डट, फोएबे लिचफिल्ड, ऐश गार्डनर, हरलीन दयोल , दयालन हेमलता , तनुजा कंवर , शबनम शकील, मन्नत कश्यप , सयाली सतगरे , मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा , भारती फुलमाली , काशवी गौतम । रिलीज किये गये खिलाडी़:- कैथरीन ब्राइस, स्नेहा राणा, ली ताहूहु , लारेन चीटल , तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति। ( 2) यूपी वारियर्स द्वारा रिटेन खिलाडी़:- ऐलिसा हीली ( कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हेरिस, दिप्ति शर्मा( उप कप्तान) , श्वेता सहरावत , सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू , किरन नवगिरे , राजेश्वरी गायकवाड़ , अंजली सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर , गौहर सुल्ताना , वृंदा दिनेश। रिलीज किये खिलाडी़:- पार्शवी चोपडा़, लक्ष्मी यादव , लारेन बेल, एश एशाश्री। (3) दिल्ली कैपिटल्स:- रिटेन किये गये खिलाडी़ :- जैमिमाह रोड्रिग्स , शैफाली शाह , तानिया भाटिया , अरूंधिता रेड्डी, राधा यादव , स्नेहा दिप्ति, मिन्नू मणि, शिखा पांडे , तितास साधू , मैग लेनिग , ऐलिस कैप्सी, मारिजेन कैप, जेस जोनासेन , एनाबेल सदरलैंड। रिलीज किये गये खिलाडी़ :- लौरा हैरिस , अपर्णा मंडल , पूनम यादव , अश्वनि कुमारी। ( 4) मुम्ब ई इंडियंस:- रिटेन किये गये खिलाडि़यों की सूची:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया , नट साईबर- ब्रंट , हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायान, अमरजीत कौर , अमनदीप कौर , सैका इशाक , जिंतीमनी कलिता , एस. सजना , कीर्तन बाला कृष्णन , सबनीम इस्माइल। रिलीज खिलाडी़ :- प्रियंका बाला , हुमैरा काजी , फातिमा जाफर , इस्सी वोंग । (5) रायल चैलेंजर बंगलैरू:- रिटेन खिलाडि़यों की सूची:- स्मृति मंधाना , ऋचा घोष , आशा शोभना , रेणुका ठाकुर , श्रेयंका पाटिल, एकता विष्ट , एस. मेघना , ऐलिसे पेरी , सोफी डिवाइन , डैनीव्याट-हाज (ट्रेडेड), जार्जिया वेयरहैम , सोफी मोलिनेक्स , क्रेट क्रास , कनिका अहुजा । रिलीज किये गये खिलाडी़ :- दिशा कसाट , इंद्राणी राय , नादिन डी क्लार्क , शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकन , सिमरन बहादुर , हीथर नाइट। अब देखते हैं कि किस टीम के पास खिलाडि़यों की नीलामी के लिए कितनी धनराशि उपलब्ध है :- आरसीबी के पास 3 करोड़ 25 लाख , मुम्ब ई के पास 2 करोड़ 65 लाख , दिल्ली कैपिटल्स के पास 2 करोड़ 5 लाख रूपये , गुजरात के पास 4 करोड़ 4 लाख रूपये और यूपी वारियर्स के पास 3 करोड़ 9 लाख रूपये उपलब्ध हैं । सम्पादकीय:- News51.in

ठाकुर ,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments