मुम्बई (महाराष्ट्र) 28 नवम्बर – आज देर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे को गवर्नर ने शिवाजी पार्क में मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराया। उनके साथ 2-2 विधायकों ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। कांग्रेस के बाला साहब थोराट और नितिन राउत, एन सी पी के जयंत पाटिल और छगन भुजवल ने और शिवसेना से एक नाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के बाद उद्धव ठाकरे सिद्धि विनायक मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया।