आज सुबह ही महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर पीडीपी के विधायको को तोड़ा गया तो अंजाम ठीक नही होगा ।कयी और सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा होगे ।दरअसल पीडीपी मे फूट पडने से बौखलाहट मे महबूबा मुफ्ती ऐसे धमकी भरे बयान दे रही है ।पुलिस मुख्यालय ने सभी पूर्व मन्त्रीयो चाहे बीजेपी के रहे हो या पीडीपी के हो सभी की सुरक्षा हटाने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया था जिसे राज्यपाल ने मान लिया है ।साथ ही मन्त्रीयो को दी गई गाडी भी वापस लेने का फैसला किया गया है ।