नयी दिल्ली – काग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारीयो के लिए पश्चिम बंगाल के काग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को, जो ममता बनर्जी के धुर विरोधी है और जिन्होंने हाल ही मे, ममता बनर्जी के सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी का काग्रेस से तालमेल की खुलेआम खिलाफत की थी। उनको हटा कर सोमेनदर नाथ मित्रा को काग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है ।दरअसल प0 बंगाल मे आज भी ममता बनर्जी की लोकप्रियता मे कोई कमी नही आई है।मित्रा से ममता के सम्बन्ध भी अच्छे है।अलबत्ता अधीर रंजन चौधरी को भी काग्रेस ने उनका सम्मान करते हुए चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बना दिया है।