आजमगढ(18फरवरी)- विगत कुछ दिनों पूर्व आजमगढ के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के विरूद्ध हुई अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में 85 नियुक्तियों में बरती गई अनियमितता की शिकायत पर मण्डलायुक्त कनक लता त्रिपाठी ने अपर आयुक्त, प्रशासन की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी जांच हेतु गठित की थी। जांचोपरान्त दोषी पाये जाने के बाद मण्डलायुक्त महोदया ने बीएस ए देवेंद्र कुमार पांडेय के निलम्बन के लिए शासन को अपनी संस्तुति भेजी थी। जिसे शासन ने गम्भीरता से लेते हुए बी. एस. ए को न केवल निलम्बित कर दिया अपितु उनके विरुद्ध एफ आईआर दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही अनियमितता से लाभ पाये अध्यापकों, सहायक अध्यापकों,तथा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के उन सभी प्रबंधकों के विरूद्ध भी एफ आईआर का निर्देश दिया गया है। बीएस ए देवेंद्र कुमार पांडेय को निलम्बन की अवधि में बेसिकशिक्षा निदेशालय, लखन ऊ से सम्बद्ध किया गया है।