Monday, September 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़मण्डलायुक्त आजमगढ मण्डल आजमगढ ने ईओ नगर पालिका आजमगढ व दो अन्य...

मण्डलायुक्त आजमगढ मण्डल आजमगढ ने ईओ नगर पालिका आजमगढ व दो अन्य अधिकारियों का वेतन रोका

आजमगढ (26 मार्च) – आज आडिट आपत्तियों के अनुपालन और निस्तारण हेतु गठित अनुश्रवण कमेटी की बैठक की बुलाई गई थी जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए आपत्तियों के कम निस्तारण पर मण्डलायुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर आयुक्त, प्रशासन को उन्होंने स्थानीय निधि लेखा परीक्षा से अनिस्तारित आडिट आपत्तियों की सूची प्राप्त कर सम्बधित अधिकारीयों से पैरा तैयार करवा कर अधिक से अधिक आपत्तियों का निस्तारण करवाने का निर्देश दिया। वर्ष20 18-2019में अधिक आडिट आपत्तियों के आने के बाद भी उनके निस्तारण में कोई कार्यवाही करने और बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण ईओ नगर पालिका आजमगढ का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सम्बधित लेखाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण इन दोनों का भी एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया और एक सप्ताह में इन तीनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी मांगा है समय से स्पष्टीकरण न प्राप्त होने पर इनके विरूद्ध शासन को भी पत्र लिखने की बात भी कही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments