क्राइस्टचर्च (न्यूज़ीलैण्ड) 2 फरवरी – आज दूसरे और अन्तिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 124 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी की 7 रन की लीड लेकर न्यूज़ीलैण्ड को जीत के लिए मात्र 133 रन की दरकार थी जिसे लंच के बाद न्यूज़ीलैण्ड ने 3विकेट के नुकसान पर बना लिया और 7 विकेट से आसानी से जीत हासिल कर लिया। दूसरी ब्लंडेल और लेथम दोनों अर्धशतक बना कर आउट हुए। पहला टेस्ट मैच भी न्यूज़ीलैण्ड 10 विकेट से जीता था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाये थे।