ओवल(इंग्लैंड)- आज इंग्लैंड ने भारत को पाच टेस्ट मैचो की श्रंखला 4-1 से जीत हासिल कर ली ।हार तो तभी तय हो गई थी जब इंग्लैंड ने दूसरी पाली मे साढे चार सौ से अधिक रन बनाने की चुनौतीपूर्ण स्कोर भारत को दिया क्योकि चौथी पाली मे साढे चार सौ रन बनाना बेहद मुश्किल काम किसी भी पिच पर होता है।यहा तो मुकाबला इंग्लैंड से इंग्लैंड की पिच पर था।उपर से दूसरी पाली मे कप्तान कोहली शून्य पर ही आउट भी हो गए और तीन विकेट शुरुआती दौर मे ही गिर गए थे ।वह तो ऐन मौके पर के एल राहुल तथा ऋषभ पंत दोनो ने ही सेंचुरी बनाई।और हार को को कुछ देर के लिए टाल दिया ।लेकिन इनदोनो के बाद तो जैसे लाईन लगगयी।यहसरिज भारत अधिक से अधिअध3-2 सेहारा होता ।