साउथैमपटन(इंग्लैंड)- आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की श्रंखला का चौथा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है जो साउथैमपटन के नये स्टेडियम एजेस बाउल मे होने जा रहा है । पिच विशेषज्ञो के अनुसार बाउसं वाली है तेज गेंदबाजो की मददगार साबित होगी पिच पर घास भी है ।कुल मिलाकर तेज गेंदबाजो को करने के लिए बहुत मसाला है ।इंग्लैंड सिरीज मे 2-1 से आगे जरूर है लेकिन पिछले मैच मे जिस तरह से भारत ने इंग्लैंड को पूरी तरह से हर विभाग मे चाहे बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण रहा हो ।हर विभाग मे हावी रही । उसने इंग्लैंड के मनोबल को बुरी तरह से हिला दिया है । और भारत के खिलाडियो का मनोबल आसमान पर पहुंच गया है ।कोहली का क्या कहना । ऐसा लगता है इस मैच मे पिच को देखते हुए उमेश यादव की वापसी हो सकती है ।नये लेकिन बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी पृथ्वी शा और हनुमा बिहारी टीम मे शामिल हुए है लेकिन प्लेइंग इलेवन मे ये दोनो शायद ही रहे ।पिछले मैच मे केएल राहुल और विकेटकीपर पंत को छोड़कर सभी बल्लेबाजो ने रन बनाए थे शायद पंत को एक मौका और दिया जाए क्योंकि दिनेश कार्तिक को हो सकता है केएल राहुल के स्थान पर रखा जाय।हालांकि जीती हुई टीम मे कप्तान शायद ही कोई बदलाव करना चाहेंगे ।उधर इंग्लैंड की टीम मे सैम कुररन की वापसी है क्योंकि वोकस घायल है।फिलहाल भारत के पास सिरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है ।
——रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in