नार्थेम्पटन (इंग्लैंड) 10 जुलाई -इंग्लैंड की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन 20 ओवर में बनाये। नेट स्किवर ने 27 गेंदों पर 55 रन(8 चौका, एक छक्का) तथा ऐमी जोंस ने 27 गेंद पर 43 रन ( चार चौका, दो छक्कों) रन बनाये। बारिस के कारण डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 8.4 ओवर में 73 रन बनाने की चुनौती मिली थी, लेकिन भारतीय सनसनी शैफाली वर्मा दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गई कप्तान हरमनप्रीत कौर भी एक रन ही बना पाई। मात्र स्मृति मंधाना ही 29 रन बना सकी। भारत 8.4 ओवर में मात्र 54 रन ही बना पाई और 18 रन से तीन मैचों की सिरीज में पहला टी- 20 ,18 रन से हार गई।