बंगला देश सरीखी कमजोर के खिलाफ जीत के बाद न्यूजी लैंण्ड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी भारतीय टीम कागज पर न्यूजीलैंड के विरूद्ध बहुत मजबूत नजर आ रही थी लेकिन पहले कानपुर टेस्ट मैच में बारिश और भारी वातावरण में भारतीय टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने की भयंकर भूल कर दी। नतीजे में 46 रनपर पहली पारी भारतीय टीम ढेर हो ग यी और न्यूजीलैंड की टीम सम्भल कर खेलती हुई सचिन रवींद्र और ओपेनर्स की बदौलत ढाई सौ से अधिक रन बना पाई तभी यह तय हो गया था कि भारतीय टीम हार जायेगी लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज आत्म समर्पण कर बैठे नतीजा भारतीय टीम की भारी पराजय हो गयी ।तब भारतीय थिंक टैंक ने अपनी पुरानी रणनीति अपनाते हुए दूसरे टेस्ट के लिए पुणे में टर्निग पिच तैयार किया लेकिन यहां भी भारतीय स्पिनर्स के मुकाबले न्युजीलैंड के स्पिनर्स के स्पिनर्स ने पिच पर प्रभावी प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का शानदार ढंग से मुकाबला किया । भारत की बल्लेबाजी का बोझ वर्षों तक ढोने वाले रोहित शर्मा दोनों टेस्ट को मिलाकर चार पाली में 62 रन और विराट कोहली ने दोनों टेस्ट की चार पालीयों में 18 रन बनाये। सरफराज खान की फिटनेस लम्बे समय वाली नहीं हैं।और भारत की बाहर विदेशी पिचों पर( न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज में) उनके सफल होने की सम्भावना नहीं है किसी अन्य बल्लेबाज को तैयार करना आवश्यक है इसी प्रकार तेज गेंदबाज आकाशदीप अतिसाधारण लगे। उनसे आशा करना बेकार है। सम्पादकीय:- News51.in