नयी दिल्ली-आज सुबह भाजपा के पुराने मुख्यालय से सभी प्रदेशो के भाजपा अध्यक्षो को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी का अस्थि कलश और फूल दिया ।सभी अध्यक्ष अपने प्रदेश मे श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नदी मे विसर्जन करेंगे ।उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अस्थि कलश लिया और गृह मन्त्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ रवाना हुए ।यहा मुख्य मन्त्री योगी और दोनो उप मुख्य मन्त्री उपस्थित रहेगे ।देर शाम झूलेलाल पार्क मे सर्वदलीय सभा होनी है।कल गोमती नदी मे विसर्जन किया जाएगा ।
—–रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in