आजमगढ (20नवम्बर)- आज भाजपा के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह सहित कुल 31 लोगों ने नामांकन पर्चा दाख़िल किया जबकि कुल मतदाताओं की संख्या मात्र 28 है। यानि वोटर से ज्यादा उम्मीदवार हैं। उधर निजामाबाद कस्बे में आज भाजपा के नवसृजित जनपद लालगंज के लिए जिलाध्यक्ष और प्रांतीय सदस्य का चुनाव काफी हंगामे के बीच सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष के लिए 25 और प्रांतीय परिषद के सदस्य के लिए 9 लोगों ने नामांकन किया था। भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष और आगरा के विधायक प्यारे लाल खंडेलवाल चुनाव प्रभारी तथा हनुमंत सिंह सह चुनाव प्रभारी रहे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विनोद कुमार राय, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, विधायक अरूण कांत यादव, रमाकांत मिश्र, आशुतोष कुमार राय, अजय कुमार राय, दुर्गा चौबे, संतोष गोंड, गगन कश्यप, सेराज आजमी आदि उपस्थित रहे।