उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के गोपीगंज कोतवाली मे दो परिवार के मामूली कहा सुनी मे थाना पर फरियाद लेकर आये रामजी मिश्रा को वहां तैनात इंस्पेक्टर सुनील वर्मा द्वारा उनके परिवार के सदस्यो के सामने पीट कर लाकप मे बिना लिखा पढी के बन्द रखा बाद मे पिटाई से उनकी मौत हो गई ।जबकि पुलिस ने इसे हार्ट अटैक बताया । बाद मे उनकी बच्चीयो द्वारा सड़क पर रो रो कर इंस्पेक्टर द्वारा पीटने की खबर न्यूज चैनलो पर दिखाए जाने के बाद इंस्पेक्टर सुनील वर्मा पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है ।