Thursday, December 5, 2024
होमखेल जगतब्रिसबेन टी ट्वेंटी -पहला मैच आस्ट्रेलिया ने चार रन से जीता

ब्रिसबेन टी ट्वेंटी -पहला मैच आस्ट्रेलिया ने चार रन से जीता

ब्रिसबेन(आस्ट्रेलिया)- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टी ट्वेंटी के पहले मैच मे आस्ट्रेलिया ने भारत को चार रन से हरा दिया ।टास जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ।आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी किया ।बीच मे बारिश आने के कारण सत्रह ओवर मे आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 158 रन बनाए ।किन्तु बारिश के कारण डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार भारत को 17 ओवर मे 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला ।रोहित शर्मा और धवन ने शुरुआत की किन्तु रोहित शर्मा शीघ्र ही आउट हो गए ।केएल राहुल को अपने स्थान पर भेज कर कप्तान विराट कोहली ने भारी भूल की शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की ।किन्तु राहुल और विराट कोहली केे जल्द आउट हो जाने केे बाद ऋषभ पन्त और शिखर धवन ने एक बार तो आस्ट्रेलियाई टीम मे अपनी -अपनी तेज बल्लेबाजी से खलबली मचा दी ।तभी शिखर धवन आउट हो गए ।दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ ने भारत को जीत की दहलीज पर लगभग पहुंचा ही दिया था ।लेकिन ऋषभ और कार्तिक दोनो धीमी गेंद पर आउट हो गए ।और भारत 169 रन ही बना सका। इस मैच मे दो गलती दोनो विराट कोहली की थी जिस कारण भारत मैच हार गया।पहली गलती कुणाल पाण्डया को खिलाना।दूसरी गलती अपनी जगह पर केएल राहुल को भेजना।जिसकी गावस्कर से लेकर सभी विशेषज्ञो ने भी हैरानी जताई ।कुणाल 13 से अधिक के औसत से चार ओवरो मे रन लुटाए ।और बल्लेबाजी मे भी कुछ नही कर पाए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments