दीदारगंज( आजमगढ) 5 जुलाई – 48 घंटे पूर्व शनिवार को अपहृत प्रधान पति आज सोमवार को प्रातः मंदिर के पास बोरे में बंद मिले, गांववालों ने बोरे को हिलता देख बोरा खोला तो गम्भीर अवस्था में घायल प्रधानपति हौंसिला प्रसाद राजभर को अस्पताल ले गए। दीदार गंज पुलिस भी जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गई। विदित हो कि दीदार गंज थाना क्षेत्र के कैथौली गाँव से चुनी गई प्रधान शीला का चुनावी रंजिश गाँव के ही पूर्व प्रधान कुसुम यादव के पति कन्हैया यादव से थी चुनाव के दौरान भी हौंसिला प्रसाद को मारा पीटा गया था। लेकिन पुलिस ने एक दो दिन बाद सभी आरोपीयों को छोड़ दिया था। शनिवार की शाम हौंसिला प्रसाद मंदिर पूजा करने के लिए गये थे, वहीं से उनका अपहरण कर लिया गया। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आई भी लेकिन अपहरण कर्ताओं का पता नहीं चल सका दीदार गंज एस ओ को सूचना दी गई वो भी सुबह आने को कहकर टाल गए। रविवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया सड़क जाम किया, पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया तब था। प्रधान शीला ने रामनवल, कन्हैया, जयप्रकाश उर्फ रूदल यादव, ओम प्रकाश यादव, राजकुमार यादव, अशोक यादव के खिलाफ चुनावी रंजिश को लेकर अपहरण का केस दर्ज कराया है।