नयी दिल्ली(18 फरवरी)- आखिरकार बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल की 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया।पहला मुकाबला 31 मार्च को गत चैंम्पियन गुजरात टाईटंस और चार बार की विजेता धोनी की टीम चेन्न ई सुपर किंग से होगी।31 मार्च से 21 म ई तक 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। फाईनल मुकाबला 28 म ई को खेला जाएगा।प्ले इफ और फाईनल का मुकाबले के कार्यक्रम स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। ये सभी मुकाबले 12 स्थानों पर खेले जायेंगे।इसबार 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जायेंगे।इस बार भी पिछली बार की तरह ही10 टीमों को दो ग्रुप(पांच-पांच टीमों)में बांटा गया है।ग्रुप की टीमें एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलेंगे। ये मैच मुम्ब ई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलेरू चेन्न ई, लखन ऊ, अहमदाबाद ,मोहाली के अलावा कुछ मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे।