वाराणसी -आज बीएचयू कैम्पस के दो हास्टल के छात्रो मे खाने को लेकर जमकर हंगामा मारपीट की घटना हुई । इस सम्बंध मे बताया जाता है कि बिड़ला हास्टल के छात्रो ने अय्यर हास्टल मे जाकर वहा मेस का खाना खाया ।जिसका विरोध अय्यर हास्टल के छात्रो ने किया ।जिसपर बिड़ला हास्टल के छात्रो ने जमकर हंगामा किया और मारपीट की ।जिससे अन्य हास्टल के छात्रो ने भी अय्यर हास्टल के छात्रो के समर्थन में आगे आये पुलिस से छात्रो की जमकर झड़प हुई ।पुलिस जब आरोपी छात्रो को गिरफ्तार करने बिड़ला हास्टल पहुची तो छात्रो ने जमकर पत्थरबाजी की ।दोनो तरफ से गुरिल्ला युद्ध चलता रहा ।पुलिस ने पन्द्रह आरोपी छात्रो को हिरासत मे ले लिया है ।उधर सीएम योगी के शाम चार बजे वाराणसी पहुचने की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये और वे छात्रो को समझा बुझा कर शान्त करने के प्रयास में समाचार लिखे जाने तक लगे थे ।
बीएचयू मे खाने को लेकर छात्रावास के छात्रो मे भयंकर झड़प
RELATED ARTICLES