बागपत- बागपत जिला जेल मे बन्द माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई है ।उनकी पत्नी ने पहले ही अपने पति की जेल मे हत्या की आशंका जताई थी ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने बजरंगी की हत्या की है ।जेल मे हथियार कैसे आया इसकी जांच चल रही है जेल के कुछ अधिकारियो और कर्मचारीयो को निलंबित कर दिया गया है ।बागपत मे ही डाक्टरो के पैनल ने बजरंगी का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम के बाद लाश को उनकी पत्नी को सौंप दिया गया है ।उनकी पत्नी लाश को लेकर बजरंगी के पैतृक गांव के लिए जौनपुर रवाना हो गई है ।बताया जाता है कि सुनील राठी की मा पूर्व मे बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड चुकी है ।