Wednesday, January 15, 2025
होमकलाबाक्स आफिस पर फिल्मों का हाल जानते है

बाक्स आफिस पर फिल्मों का हाल जानते है

इसवर्ष फिल्मों के लिये सफलता का मिला -जुला साल रहा है फ्लाप फिल्मों के बीच स्त्री-2 जैसी सुपर हिट फिल्म भी रही है हालिया रिलीज फिल्म सोशल मीडिया पर तमाम प्रयासों के बाद भी अभिषेक बच्चन की फिल्म “आई वांट टू टाक”और “द सावरमती रिपोर्ट” क ई राज्यों में मनोरंजन मुक्त होने के बाद भी इन दोनों फिल्मो का हाल बेहाल है अभिषेक बच्चन की फिल्म ने अबतक का सबसे बुरा प्रदर्शन किया है 40 करोड़ से बनी फिल्म ने पहले दिन केवल 25 लाख कमाए और तीन दिन में करीब सवा करोड़ कमाये । यही हाल 50 करोड़ की लागत से बनी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” का रहा फिल्म की 10 दिनों की कमाई मात्र 18.60 करोड़ रही। यही हाल 350 करोड़ की लागत से बनी फिल्म अभिनेता सूर्य और बाबी दयोल अभिनीत फिल्म “कंगुवा” का रहा।मात्र 11 दिन में 67.50 करोड़ की कमाई कर सकी ।उधर दिवाली के समय रिलीज दो फिल्म पहली भूल-भूलैया-3 ने अपनी कम लागत के बाद भी माधुरी दीक्षीत, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ने 24 दिनों में 246.95 करोड़ कमाये और वहीं उसकी प्रतिद्वंदी दिवाली पर ही रिलीज “सिंघम अगेन”ने 24 दिनो में ही 24.30 करोड़ कमाए ,दोनों ही फिल्में साल की सुपर हिट फिल्मों में शामिल हो गयी हैं, हालांकि सिंघम अगेन” की कमाई अभी भी फिल्म की लागत से सौ करोड़ कम है। दिवाली पर रिलीज तमिल फिल्म” अमरण” ने साउथ पट्टी में 200 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है ।सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments