Friday, September 13, 2024
होमराजनीतिबसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस -कल के भारत बन्द के पीछे...

बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस -कल के भारत बन्द के पीछे भाजपा और आर एस एस

नयी दिल्ली-आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कल एससी-एसटी एक्ट मे संशोधन के विरोध मे जो भारत बन्द किया गया था उसके पीछे भाजपा और पैतृक संगठन आर एस एस का हाथ था ।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सर पर है और भाजपा जान चुकी है कि उसकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है तो वह रोज नये -नये हथकंडे अपना रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियो के चलते देश मे महगाई और बेरोजगारी बढी है आधी-अधूरी तैयारी के देश मे नोटबंदी लागू करने के कारण किसानो, मजदूरो, दलितो, अल्पसंख्यको, पिछडो, आदि वासी सभी परेशान है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे जब मेरी सरकार थी तो एससी-एसटी एक्ट का कही भी दुरूपयोग नही हो पाता था ।सभी मामले मे जाच के बाद ही कार्यवाही होती थी । उन्होंने कहा कि जिन राज्यो मे भाजपा की सरकार है और जहा दो तीन महीने मे विधानसभा चुनाव होने है बन्द का ज्यादा असर उन्ही राज्यो मे था । उन्होने कहा कि मेरी पार्टी ने गरीब स्वर्णो को आरक्षण देने के लिए सबसे पहले केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था । और इसके लिए संसद के भीतर और बाहर जोरदार तरीके से आवाज उठाई है ।लोकसभा चुनाव आने वाले है बीजेपी वाले धर्म के नाम पर लोगो को लडा सकती है आप लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है ।जनता इनके हथकंडो को समझ चुकी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments