Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतबर्मिंघम -विराट कोहली की असल अग्नि परीक्षा आज

बर्मिंघम -विराट कोहली की असल अग्नि परीक्षा आज


आज लगभग दो घंटे बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच क्रिकेट की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने वाली है।भारत ने विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद से भारत के घरेलू मैदान मे सभी टेस्ट सीरीज जीती है बाहर वेस्टइंडीज श्री लंका,बंगला देश,को हराया । इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को अपने घरेलू मैदान पर हराया ।तो सभी के दिलोदिमाग मे यही बात गूंज रही थी कि क्या भारत दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनके मैदान पर हरा पाता है या नही ।दक्षिण अफ्रीका मे तो भारत टेस्ट सिरीज हार गया ।किन्तु यह भी सच है कि वर्तमान इंग्लैंड की टीम बेहद कमजोर है और इधर कयी सिरीज इंग्लैंड अपने घर मे हारी है उसके मुख्य बालर जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्राड की उम्र अपने खेल कैरियर के आखिरी पड़ाव पर है ।यही दोनो लगभग एक दशक से इंग्लैंड की जीत की धुरी रहे है । इसी प्रकार बैटिंग मे एलिएसटर कुक वर्तमान मे फार्म मे नही है पिछले दस मैच मे मात्र एक सेंचुरी ही बना पाए है जो रूट जो कप्तान भी है इक्का-दुक्का छोड़कर बाकी किसी मे लम्बा स्कोर नही कर पा रहे है । एकमात्र स्पिनर आदिल रशीद बेहद साधारण है ।भारतीय टीम की मुख्य समस्या एकादश के चुनाव का है ।कुलदीप यादव और अश्विनी रविचंद्रन मे एक ही खेल पाएंगे इसी प्रकार ओपनिंग कौन करेगा शिखर धवन इंग्लैंड मे तैयारी मैचो मे बुरी तरह फ्लॉप है मुरलीविजय के साथ लोकेश राहुल या शिखर धवन या आजिकय रहाणे मे कौन ओपन करेगा इसी तरह तेज गेंदबाजी मे इशांत शर्मा के साथ उमेश यादव के अलावा तीसरा गेंदबाज मोहम्मद शमी या शारदुल ठाकुर मे एक कौन होगा ।विकेटकीपर दिनेश कार्तिक या रिषभ पंत मे कौन होगा । यही सबसे बड़ा सरदर्द है ।फिर विराट कोहली का चलना न चलना भी टेस्ट सीरीज की दिशा दशा तय करेगा ।इंग्लैंड की जीत की धुरी जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्राड ही होगे एक बात पक्की है कि पिच पर घास अवश्य होगी जो तेज गेंदबाजो को फायदा पहुंचाएगी ।पिछली बार एंडरसन ने कोहली को बहुत परेशान किया था और दस पालियो मे चार बार आउट किया था ।एक बात अवश्य है कि भारत के लिए यह बहुत ही बड़ा और अच्छा मौका है यह भी तय है कि सिरीज बेहद दिलचस्प होने वाली है ।
।।। लेखक -विशाल श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर -9415656196

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments