Sunday, October 6, 2024
होमसरकारी नीतियाफूलपुर -स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा

फूलपुर -स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा

फूलपुर( 29 सितंबर)-स्वच्छता एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा ब्लाक फूलपुर के सभागार मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आर एस यादव की अध्यक्षता,संचालन डा0 राजबहादुर वर्मा ने किया ।खण्ड विकास अधिकारी श्री जुल्फिकार अली ने कहा कि विकास का सीधा संबंध स्वास्थ्य से जुड़ा होता है।खुले मे शौच से होने वाली जल जनित बीमारी जैसे कालरा, टाईफाइड, पोलियो अनुवांशिकी, मलेरिया आदि घातक बीमारी पैदा होती है ।मल के विषाणु बहुत छोटे होते है जो दिखाई नही देते है एक ग्राम मल मे दस लाख विषाणु पाये जाते है जो किसी माध्यम से हमारे मुख के रास्ते पेट मे चले जाते है जिससे हमारा स्वास्थ्य खराब हो जाता है और हम बीमारीयो के शिकार हो जाते है ।मल और विषाणुओ को रोकने का एक मात्र उपाय शौचालय का प्रयोग है ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतो मे बेस लाइन सर्वे के अनुसार शौचालय निर्माण तेजी से किया जा रहा है ।प्रभारी चिकित्साधिकारी फूलपुर डा0 आर एस यादव ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत ग्राम मे सफाई होनी चाहिए गंदा पानी जमा होने पर तमाम तरह की बीमारीया पैदा होती है।कचरा निस्तारण के लिए डब्बे का प्रबंध करे ।नालियो मे दवा का छिड़काव किया जाए ।डॉक्टर आर एस यादव ने कुष्ठ रोग, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारीयो की रोकथाम के बारे मे बताया।उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे भी बताया ।इस अवसर पर एडीओ को-ऑपरेटिव राकेश वर्मा, एडीओ पंचायत आरपी सिंह, डाक्टर अजीज अहमद, खण्डप्रेरक श्रवण कुमार, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसिगार यादव, चन्द्र भान यादव, अशोक कुमार, रामनरायन आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments